Ranchi. दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 30 सितंबर एवं 05 अक्तूबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 01, 03, एवं 06 अक्तूबर काे आद्रा स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. यह ट्रेन आद्रा-हटिया के बीच रद्द रहेगी. वहीं, दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत आदित्यपुर यार्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 सितंबर को परिवर्तित मार्ग कोटशिला, राजबेड़ा, जमुनियाटांड़, भोजुडीह, आद्रा, मेदिनीपुर होकर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 सितंबर को परिवर्तित मार्ग मेदिनीपुर, आद्रा, भोजुडीह, जमुनियाटांड़, राजबेड़ा, कोटशिला होकर चलेगी.
Rail News: आद्रा मंडल में ब्लॉक, टाटानगर-हटिया समेत कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित
Related tags :