Kharsawan. भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा शुक्रवार को सीनी, खरसावां होते हुए कुचाई पहुंची. यहां सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य में हर तरफ अव्यवस्था फैली है. विकास योजनाओं में लूट मची है. महागठबंधन सरकार ने जनता को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. राज्य की जनता अब परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि खरसावां में बंद पड़ी अभिजीत ग्रुप की स्टील कंपनी अब नीलाम होने वाली है. यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी थी कि प्लांट को चालू करा रैयत व क्षेत्र के लोगों को नौकरी दे. अगर सरकार बंद पड़े प्लांट को चालू नहीं करा सकती, तो रैयतों से जमीन क्यों ली. उनकी जमीन सरकार वापस करे. अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनके कार्यकाल में खरसावां के आमदा में 500 बेड के अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की गयी थी. लेकिन 10 साल बाद भी अस्पताल का निर्माण पूरा नहीं हो सका. हेमंत सरकार ने इस योजना का काम बंद कराया दिया. अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस व झामुमो की करते हुए कांग्रेस के शासन काल में ही खरसावां व गुवा गोलीकांड हुआ. आदिवासियों के उपर गोली चलवाने वाले कांग्रेस पार्टी या उसके सहयोगी झामुमो कभी भी आदिवासियों की हितैषी नहीं हो सकती.
Kharsawan ‘Privartan yatra’: कुचाई में भाजपा की परिवर्तन सभा, बोले अर्जुन मुंडा, राज्य की जनता अब परिवर्तन चाहती है, हेमंत सरकार की विदायी तय
Related tags :