Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur News: सिंहभूम चेंबर की वार्षिक आमसभा चेंबर भवन में आयोजित, पदाधिकारियों ने बताई अपनी प्राथमिकताएं

Jamshedpur बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में शनिवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 73वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. चेंबर के महासचिव मानव केडिया ने वार्षिक रिपोर्ट आमसभा में रखी और वर्षभर के कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग 90 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि उच्च शिक्षा, उच्च चिकित्सा सुविधा, सार्वजनिक व सरकारी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों को जमशेदपुर में कैसे स्थापित कराया जाये, इसे लेकर फोकस प्लान किया जा रहा है. उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने कहा कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए दिवाली पर ट्रेड फेयर 21-23 अक्तूबर के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

कोल्हान में ट्रेड कमिश्नर की नियुक्ति, सैरात बाजारों का विकास, व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना, कोल्हान में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को लेकर लगातार पत्राचार किया जा रहा है. उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया एवं सचिव बिनोद शर्मा ने कहा कि कोल्हान में इंडस्ट्रियल पार्क, एमएसएमइ फेसिलेटेशन सेंटर की जमशेदपुर में शाखा, रेलवे से संबंधित की बड़ी औद्योगिक इकाई का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का निराकरण आदि पर आगे कार्य किये जायेंगे. इस अवसर पर अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अंशुल रिंगसिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने जमशेदपुर में हवाई अड्डा का निर्माण, रांची से जयपुर के सीधी हवाई हवाई सेवा, जमशेदपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने, टाटा से राउरकेला राजमार्ग, टाटा से जयपुर सीधी ट्रेन सेवा को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now