Jamshedpur. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने डर कर हेमंत सोरेन को जेल भेजा. वहां से निकल कर वे बब्बर शेर बन गये. वहीं कल्पना सोरेन शेरनी. उन्होंने कहा कि विरोधियों ने कूट रचना कर प्रताड़ित व अपमानित करने की योजना बनायी थी, ताकि युवा सीएम के हाथ से झारखंड की बागडोर निकल जाये. क्योंकि हेमंत सोरेन विकास की लंबी लकीर खींच रहे हैं. मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में लोग चावल के लिए बिलखते रहे. जबकि युवा सीएम ने प्रदेश के युवाओं को खेल योजना, मरांग गोमके जयपाल सिंह छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य योजनाओं लाकर उनको सशक्त करने का काम किया है.
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, विभागीय सचिव केएन झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. कल्याण सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि राज्य के आदिवासी, हरिजन व पिछड़ी जाति के मेधावी बच्चे उच्च शिक्षा के लिए विदेश नहीं जा पाते थे. उनको मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उड़ान दिया. आज यहां के बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा बच्चों की शिक्षा के लिए सीएम ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लाये. इसके जरिए देश के बड़े शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई के लिए 15 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल रहा है. सीएम राज्य में अबुआ राज्य के नारा को चरितार्थ करेंगे.