Chaibasa. मंईयां सम्मान यात्रा शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम पहुंची. यहां झींकपानी, मंझारी, मझगांव समेत जगह-जगह सभाएं हुईं. सभा को संबोधित करते हुए गाण्डेय की विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईया सम्मान योजना पूरे झारखंड में गूंज रही है. मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं को सशक्तिकरण किया जा रहा है.उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि महिलाओं को मिल रही सम्मान को रोकने का प्रयास कर रही है. भाजपा जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है. श्रीमती सोरेन ने कहा कि भाजपा के बहुरुपिए जनता को बरगलाने के लिए घूम रहे हैं उनसे सभी को सावधान रहना होगा. विधायक कल्पना ने कहा कि मंईया सम्मान योजना को रोकने के लिए भाजपा ने अपने लोगों से कोर्ट में पीएल दर्ज कराया है. मंत्री दीपक बिरुवा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन वाली सरकार जनता को सिर्फ छलने का काम करता है. गलत प्रचार करने वाली भाजपा के पास झूठ का पुलिंदा भरा हुआ है उससे सावधान रहने की जरूरत है. मंत्री श्री बिरुवा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने जनता का बिजली बिल माफ किया. 200 युनिट फ्री बिजली जनता को दे रही है. जो विकास विरोधी विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. जनता को भाजपा के झांसे में नहीं आना है. सभा को मंत्री बेबी महतो, मंत्री दीपिका पाण्डेय, सांसद जोबा माझी ने भी संबोधित किया. उन सभी वक्ताओं ने भाजपा जैसी पार्टी से सावधान रहने व राज्य सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता का साथ मांगा.
Maiyan Samman yatra: पश्चिमी सिंहभूम पहुंची मंईयां सम्मान यात्रा , कल्पना बोलीं, महिलाओं को मिल रहे सम्मान को रोकने का प्रयास कर रही भाजपा
Related tags :