Chandil. चांडिल थाना क्षेत्र के जारियाडीह कैनल के सामने बंद घर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब व शराब की सामग्री बरामद की है. साथ ही संचालक समेत चार लोग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में संचालक चिलगु गांव निवासी रामनाथ गोप उर्फ कालिया गोप, चिलगु निवासी कालीपद गोप, भुईयांडीह निवासी राहुल तंतुबाई एवं भुईयांडीह निवासी कार्तिक कालिंदी शामिल हैं. रविवार को चांडिल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा आम चुनाव एवं दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश परअवैध नकली विदेशी शराब खरीद बिक्री एवं बनाने पर छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर जारियाडीह केनल के समीप एक बंद घर में छापामारी किया गया. जिसमें भारी मात्रा अवैध नकली विदेशी शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त सामाग्री को बरामद किया गया है.
Chandil News: जरियाडीह कैनाल के पास से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब जब्त, संचालक समेत चार गिरफ्तार
Related tags :