Jamshedpur. सोनारी क्षेत्र में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने सोनारी में फलों की दुकानों पर भगवा ध्वज लगाया. इन लोगों का आरोप है कि आए दिन हिंदू मंदिर के प्रसाद फल-फूल में एक विशेष समुदाय द्वारा अशुद्ध कर बेचा जा रहा है. इन लोगो ने बताया कि अपने सनातन धर्म संस्कृति की शुद्धता को देखते हुए हिन्दुओं की दुकानों पर भगवा ध्वज स्वयं दुकानदारों द्वारा अपने से लगाया गया. इस अभियान को लेकर शासन के दबाव में प्रशासन के द्वारा इस अभियान को रोका गया और सभी को सोनारी थाना के द्वारा भगवा ध्वज हटाने को कहा गया, जिसके कारण काफी संख्या में हिन्दुओं की भीड़ सोनारी थाना में पहुंच गई.
हिंदूवादी नेताओं ने कहा है कि कृपया इसे कोई और मतलब से ना निकल जाए यह हमारे पर्व को देखते हुए किया गया है. इस अभियान के दौरान युवा मंडल अध्यक्ष कदमा दिव्पल विश्वास, विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रचार जिला सह प्रमुख विवेक सिंह, सोनू ठाकुर, किशोर ओझा, अभिषेक डे, नरेश प्रसाद, अजय सिंह आदित्य वर्मा जीतूं ठाकुर और सेकंडों की संख्या में हिन्दू समाज के लोगो उपस्थित थे. दूसरी ओर, सोनारी पुलिस को एक फल वाले का आधार कार्ड भी सौंपा गया है, जिसमें दो आधार कार्ड में एक ही फोटो था और बाद में मालूम चला कि वह रहने वाला कहीं और का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.