Hazaribag. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फिर से झारखंड दौरे पर पहुंचे. हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय से उन्होंने देश को 80 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी. इससे पहले दोपहर 1:10 बजे विशेष विमान से वे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय में देश के आदिवासियों को 80 हजार करोड़ की सौगाते दी. इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारे आदिवासियों का तब विकास होगा जब उन्हें अच्छी शिक्षा का अवसर मिलेगा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के बाद मटवारी गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला और कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में झारखंड में पेपर लीक कराने वाले गिरोह चल रहे हैं. लाखों रुपए में लेकर पेपर बेचा जा रहा है और झारखंड के युवाओं का हक मारा जा रहा है. पेपर लीक के माध्यम से करोड़ों रुपए कमाए जा रहे हैं. ये पैसे उपर बैठे उनके मालिकों तक पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जेएमएम भी कांग्रेस और आरजेडी के रंग में रंग गई है. कांग्रेस ने जेएमएम पर कब्जा कर लिया है. जेएमएम की भाषा बदली, चरित्र बदला और अब ये लोग झारखंड की आत्मा को बदलने का काम कर रहे हैं. पीएम ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जेएमएम और कांग्रेस वाले झारखंड में घोटालों का मैराथन कराने में लगे हैं.
झारखंड को लूट का ठिकाना बनाया गया
पीएम नरेंद्र मोदी ने आरजेडी पर आरोप लगाया कि इन्होंने झारखंड की जमीन को लूट का ठिकाना बनाया था. जल-जंगल-जमीन की खुलेआम लूट होती थी. लेकिन इन्हें दिल्ली से कौन शह देता था. आरजेडी वालों को दिल्ली से कांग्रेस पार्टी शह देती थी. पीएम मोदी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने ये लोग झूठ की दुकान सजा रहे हैं. लेकिन ये दुकान बार-बार नहीं सजेगी. हेमंत सरकार ने युवाओं और महिलाओं को धोखा दिया औैर उन्हें गुमराह किया. युवाओं की जान सिपाही दौड़ के दौरान चली गई. महिलाओं को दो हजार रुपये पेंशन देने की बात कही गई.पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठियों ने यहां के लोगों की रोटी, बेटी और माटी छिनने का काम किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
संताल परगना में घटती आबादी का मुद्दा उठाया
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेशियों ने यहां घुसपैठ की है. वो आदिवासियों, हिंदूओं की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग कोर्ट में हलफनामा दायर कर इसे नकारते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग से कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस ने झारखंड में भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाए हैं. इनके नेताओं के घरों से नोटों के बंडल निकल रहे हैं.