New Delhi. सरकार ने युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के मकसद ने पायलट आधार पर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की है. इसके तहत चुने गये युवाओं को 5,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी. इसके अलावा, उन्हें ‘जॉइन’ करने को लेकर एकबारगी 6,000 रुपये की सहायता दी जायेगी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है. इस पर 800 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. इसे ऑनलाइन पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in के जरिये लागू किया जायेगा. वित्त मंत्री ने चालू वित्त वर्ष के बजट में कहा था कि सरकार इंटर्नशिप योजना के तहत पांच साल में एक करोड़ युवाओं को 500 शीर्ष कंपनियों में प्रशिक्षण का अवसर देगी. जो उम्मीदवार प्रशिक्षण चाहते हैं, वे अक्तूबर के दूसरे सप्ताह से पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते है. इंटर्नशिप एक साल के लिए होगी. प्रशिक्षुओं को प्रति माह 5,000 रुपये की सहायता मिलेगी. कुल राशि में से 4,500 रुपये सरकार सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते में डालेगी.
आवेदन की शर्तें
पूर्णकालिक नौकरी और पढ़ाई नहीं कर रहे 21 साल से 24 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों से जुड़े उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. आइटीआइ, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा के स्नातक हैं, वे इसके लिए पात्र होंगे.
PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपये मिलेंगे,अक्तूबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
Related tags :