Mumbai. पश्चिम एशिया में बढ़ रहे तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजार को गुरुवार का दिन रास नहीं आया और साल की तीसरी सबसे बड़ी गिराव ट आयी. सेंसेक्स और निफ्टी दो-दो प्रतिशत तक लुढ़क गये. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान निवेशकों को करीब 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. कारोबार के अंत में बीएसइ का सेंसेक्स 1,769.19 (2.09%) फिसलकर 82,497.10 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,832.27 अंक टूटकर 82,434.02 अंक पर आ गया था. दूसरी ओर, एनएसइ का निफ्टी भी 546.81 (2.12%) अंकों की गिरावट के साथ 25,250.10 पर बंद हुई. विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी कोषों की सतत निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया. इससे स्थानीय बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए.
Stock Market Crash: सेंसेक्स में 1769 अंकों की बड़ी गिरावट निवेशकों के डूबे करीब 10 लाख करोड़ रुपये
Related tags :