Jamshedpur. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची से भुइयांडीह लिट्टी चौक-भिलाईपहाड़ी फोरलेन ब्रिज का शुक्रवार को ऑन लाइन शिलान्यास किया. इसे लेकर भुइयांडीह के लिट्टी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक सरयू राय, उपायुक्त अनन्य मित्तल उपस्थित थे. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य तीन दिन के अंदर शुरू कर दिया जायेगा. 77.77 करोड़ की लागत से यह ब्रिज 18 महीने में 2026 तक बन कर तैयार हो जायेगा.
मानगो ब्रिज पर घटेगा बोझ
इस फोर लेन सड़क के बन जाने के बाद मानगो ब्रिज पर बोझ कम होगा. बारीडीह, गोलमुरी, साकची व शहर के जिन लोगों को सड़क मार्ग से घाटिशला की तरफ जाना है, वे इस पुल के रास्ते सीधे एनएच 33 पहुंच जायेंगे. इसी तरह, घाटिशला की तरफ से शहर आने वाले वाहन भिलाईपहाड़ी से इस पुल का प्रयोग करते हुए भुइयांडीह पहुंच जायेंगे.
पुल के निर्माण पर 44 करोड़, जमीन अधिग्रहण पर 33 करोड़ खर्च होगा
पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फोर लेन पुल के निर्माण पर 44 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शेष राशि (33 करोड़) से जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. विधायक सरयू राय ने बताया कि पहले इस पुल का निर्माण टाटा स्टील को करना था, बाद में कंपनी ने इस पुल के निर्माण की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया. भिलाई पहाड़ी की तरफ पुल के एप्रोच रोड के लिए 80 फीसदी जमीन टाटा स्टील देगी, जबकि 20 फीसदी जमीन सरकार देगी.