Ranchi. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घोटालेबाजों को बचाने में जुटी है. जबकि, सरकार का काम चारों को पकड़ना, गड़बड़ी की जांच करना और दोषियों को न्यायालय से सजा दिलवाना है. लेकिन, ठीक इसके उलट हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सरकार घोटालेबाजों को बचा रही है. सरकारी खर्च पर देश के मशहूर वकीलों की टीम रख कर घोटाले की जांच नहीं होने दी जा रही है. श्री मरांडी ने कहा कि बार-बार न्यायालय की शरण में जाकर जांच को लटकाने और भटकाने का काम सरकार कर रही है. धनबाद में पिछले पांच सालों में आजादी के बाद के सबसे बड़े काेयला चोरी और घाेटाले की सीबीआइ और इडी जांच के लिए हाइकोर्ट द्वारा आदेश दिया गया है. इस आदेश को रोकवाने और चोरी में शामिल अफसरों को बचाने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट जायेगी. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वह किस मजबूरी में इस जांच को लटकाना चाहती है. राज्य की जनता सब समझ रही है.
Babulal Marandi: घोटालेबाजों को बचाने के लिए कोर्ट जाती है राज्य सरकार, बाबूलाल का हेमंत सोरेन पर तंज
Related tags :