Jharkhand NewsSlider

कोडरमा में युवा पत्रकार के निधन पर शोक सभा, दी गई श्रद्धांजलि

कोडरमा. जिले के झुमरीतिलैया शहर के युवा पत्रकार साहिल भदानी के निधन पर रविवार को शिव वाटिका में जिले के पत्रकारों की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी, राजनीतिक दल, व्यवसायिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया. सभा में उपस्थित लोगों ने साहिल भदानी के व्यक्तित्व और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, माहुरी समाज के अध्यक्ष अरुण सेठ, पंजाबी समाज से यशपाल सिंह गोल्डन, आईएमए से डॉ. राम सागर सिंह, डॉ. नरेश कुमार पंडित, रोटरी क्लब के अमित कुमार, अग्रवाल समाज के अजय अग्रवाल, जैन समाज से नवीन जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, सीटू नेता संजय पासवान, विनोद विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि साहिल भदानी अपने सहज और निष्पक्ष लेखन के लिए पत्रकारिता जगत में एक प्रमुख चेहरा थे. उनके निधन से न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों में गहरा शोक व्याप्त है.

साहिल भदानी की लेखनी में समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी झलकती थी. उनके निधन से पत्रकारिता जगत में एक खालीपन आ गया है, जिसे भरना मुश्किल है. उन्होंने न सिर्फ अपने पत्रकारिता करियर के दौरान कई अहम खबरें लिखीं बल्कि समाज में फैली बुराइयों और अन्याय के खिलाफ अपनी लेखनी के माध्यम से आवाज उठाई. उनकी पत्रकारिता न सिर्फ सच्चाई को उजागर करती थी बल्कि समाज के उन हिस्सों की ओर भी ध्यान आकर्षित करती थी, जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. सभा में मौजूद लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की.

इस मौके पर पत्रकारों में कुमार रमेशम, संजीव समीर, विकास कुमार, अनूप सिंहा, अजय कुमार, अरविंद चौधरी, आलोक सिन्हा, संजय साजन, रवि पासवान, उमा शंकर, राहुल सिंह, विक्की केसरी, रीतेश लोहानी के अलावा अधिवक्ता किरण कुमारी, विशाल भदानी, अवधेश प्रसाद यादव, डॉ. राजीव कांत पाण्डेय, डॉ. सुजीत राज, डॉ. प्रमोद कुमार, भगीरथ पासवान, जयप्रकाश सेठ, मनोज सिंह, चन्द्र देव प्रसाद, रणजीत पासवान, प्रकाश रजक, प्रदीप सुमन, बिनोद चौरसिया, अरशद खान, नवनीत ओझा, सुरेंद्र यादव, भुवनेश्वर पासवान, अरुण मोदी, सज्जन शर्मा, उदय सिंह, गुरमीत सिंह सलूजा, नवीन सिंहा, आराधना सिंह, पूनम सेठ, सूर्यदेव मोदी, अमर कुमार, सुनील भदानी, शिवशंकर रजक, रविकांत रवि, अश्विनी तिवारी, सुदीप सहाय, प्रेम प्रकाश पासवान, विशाल भदानी, दिलीप सिंह, विशाल कुमार, ओमप्रकाश राय, संजय शर्मा, किशोर वर्णवाल, रवि कप्सिमे समेत कई लोग शामिल थे.

सभा के अंत में उपस्थित लोगों ने साहिल भदानी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now