Jamshedpur. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तबीयत पहले से बेहतर हो गयी है, इसलिए उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इसके बाद वे सीधे संथाल परगना के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गये. भाजपा ने उनको चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया है. वे यहां से सीधे जामताड़ा के लिए रवाना हो गये. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह को पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान चंपाई सोरेन ने पीएम को बताया कि चिकित्सकों के प्रयास एवं आम लोगों की दुआओं से अब वे काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. पीएम ने अस्वस्थ रहने के बावजूद अस्पताल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बरहेट में जनसभा को संबोधित करने पर पूर्व सीएम की तारीफ की. पूर्व सीएम सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन की अचानक तबीयत खराब होने के कारण शनिवार को टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां चिकित्सकों के देखरेख में वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे.
Champai Soren: पूर्व सीएम चंपाई को अस्पताल से मिली छुट्टी, पीएम मोदी ने फोन कर पूछा स्वास्थ्य का हाल, अस्पताल से सभा को संबोधित करने पर की तारीफ की, प्रधानमंत्री से बात होने के बाद सीधे पहुंच गये संथाल
Related tags :