Jamshedpur.. टाटा स्टील के प्रोडक्शन और डिलीवरी में सुधार हुआ है. कंपनी की ओर से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) को रिपोर्ट साझा की गयी है. इसके तहत पिछले वित्तीय वर्ष के प्रथम छमाही (अप्रैल से लेकर सितंबर 2023) के वनिस्पत चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम छमाही (अप्रैल से लेकर सितंबर 2024 तक) में प्रोडक्शन और डिलीवरी में बढ़ोत्तरी हुई है. टाटा स्टील का भारत में प्रोडक्शन और डिलीवरी पहले से बेहतर हुई है. इसके तहत टाटा स्टील इंडिया ने जहां पिछले छमाही में 10.04 मिलियन टन का प्रोडक्शन किया था और डिलीवरी 9.61 मिलियन टन किया था. वहीं, इस साल भारत में प्रोडक्शन 10.53 मिलियन टन और डिलीवरी 10.04 मिलियन टन हुआ है.
वहीं, टाटा स्टील ने नीदरलैंड में इस साल अब तक के छमाही में 3.37 मिलियन टन प्रोडक्शन किया है और डिलीवरी 3.04 मिलियन टन. वहीं, पिछले साल प्रोडक्शन 2.14 मिलियन टन था, जबकि डिलीवरी 2.60 मिलियन टन हो गया था. टाटा स्टील यूके में इस साल के प्रथम छमाही में 1.06 मिलियन टन प्रोडक्शन हुआ, जबकि डिलीवरी 1.32 मिलियन टन हुआ है. पिछले साल यूके में इसी अवधि में 1.61 मिलियन टन प्रोडक्शन और 1.47 मिलियन टन डिलीवरी हुआ था. टाटा स्टील थाइलैंड में इस साल प्रथम छमाही में 0.61 मिलियन टन का प्रोडक्शन हुआ है, जबकि डिलीवरी 0.59 मिलियन टन हुआ है. कंपनी की ओर से दी गयी रिपोर्ट में बताया गया है कि टाटा स्टील ने भारत में 5.27 मिलियन टन स्टील का प्रोडक्शन किया है और डिलीवरी 5.10 मिलियन टन तक किया जा चुका है.
घरेलू डिलीवरी 4.9 मिलियन टन तक हुआ है, जो पिछले साल से करीब 5 फीसदी अधिक है. क्रूड स्टील के प्रोडक्शन में भी 5 फीसदी और 4 फीसदी की डिलीवरी में बढ़ोत्तरी हुई है. ऑटोमोटिव व स्पेशल प्रोडक्ट में मामूली रूप से कम आयी है. हालांकि, छमाही आधार पर, डिलीवरी मोटे तौर पर सालाना आधार पर लगभग 1.6 मिलियन टन पर स्थित रही. तिमाही के लिए ब्रांडेड उत्पाद और खुदरा वर्टिकल डिलीवरी में अच्छी तरह से स्थापित ब्रांडों के प्रदर्शन से 3 फीसदी सालाना वृद्धि हुई. टाटा टिस्कॉन की डिलीवरी सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ी है.