Ranchi. राज्य सरकार ने छह आइपीएस का पदस्थान और एक आइपीएस का तबादला किया है. इनमें हजारीबाग के एसडीपीओ कुमार शुभाशीष (2020 बैच) को जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. वहीं प्रतीक्षारत पारस राणा (2021 बैच) को एएसपी अभियान चाईबासा, राकेश सिंह (2021 बैच) को एएसपी अभियान पलामू, ऋत्विक श्रीवास्तव (2021 बैच) को एएसपी अभियान चतरा, एस मो. याकूब (2021 बैच) को एसडीपीओ हुसैनाबाद, ललित मीणा (2021 बैच) को एसडीपीओ चैनपुर व अमित आनंद (2022 बैच) को एसडीपीओ हजारीबाग बनाया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि वैसे पदाधिकारी जिनका पदस्थापन नहीं हुआ है वे पुलिस मुख्यालय झारखंड में योगदान देंगे.
28 डीएसपी इधर-उधर : सरकार ने एक साथ 28 डीएसपी का पदस्थापन किया है.
इसमें 25 प्रतीक्षारत डीएसपी का पदस्थापना शामिल है. वहीं तीन डीएसपी का तबादला किया गया है. इनमें गोड्डा के डीएसपी मुख्यालय बिनेश लाल, जमशेदपुर के यातायात डीएसपी संजय कुमार सिंह व एसआइआरबी-1 दुमका के डीएसपी राजेश कुमार सिन्हा का तबादला किया गया है. सूची में दीपक कुमार-2, आशीष कुमार महली, आनंद ज्योति मिंज, राकेश नंदन मिंज, सुधीर कुमार व अंजनी कुमार तिवारी (एसटीएफ), कुलदीप कुमार, बिरेंद्र कुमार राम, संतोष कुमार मिश्र व हिमांशु चंद्र मांझी (विशेष शाखा), सुमित सौरव लकड़ा, अंकिता राय व रोहित कुमार रजवार (एटीएस), मंगल सिंह जामुदा (एसीबी), राजेश कुमार सिन्हा (डीआइजी रांची कार्यालय), राहुल देव बड़ाईक (गढ़वा), सुरजीत कुमार (गिरिडीह), रतिभान सिंह (कोडरमा), रणवीर सिंह (सिमडेगा), अखिल नितिश कुजूर (खूंटी), वेंकटेश कुमार (देवघर), श्रीनीरज (जमशेदपुर), अजय कुमार केशरी (आइआरबी-3 चतरा), संदीप कुमार गुप्ता (आइआरबी-4 लातेहार), भूपेंद्र प्रसाद राउत (आइआरबी-2 मुसाबनी), जयप्रकाश नारायण चौधरी (गोड्डा), संजय कुमार सिंह (जामताड़ा) व बिनेश लाल (डीआइजी कार्यालय दुमका) शामिल हैं.