Jamshedpur. चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर गांव में डायरिया के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. इसके तहत कुल 18 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें 10 को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त ने सिविल सर्जन को गांव में कैंप लगाकर सभी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करने का निर्देश दिया था. सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल की टीम ने बर्डीकानपुर में कैंप लगाकर सभी ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया. चिकित्सकों ने बताया कि बर्डीकानपुर से डायरिया का पहला मामला 28 सितंबर को आया था जिसमें 2 अक्टूबर तक 18 ग्रामीणों ने दस्त, उल्टी की शिकायत की. जांच के बाद 10 मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जिसके बाद 2 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 8 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. सभी मरीज की हालत सामान्य एवं स्थिर है. ग्रामीणों की शिकायत पर गांव के जल स्रोत का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया.
Chakuliya News : चाकुलिया में डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैंप, 18 लोगों की जांच, 10 को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Related tags :