Jamshedpur .विधायक सरयू राय ने कहा कि डिमना रोड के बीच टाटा स्टील यूआइएसएल ने पार्क का निर्माण कराया है, जिसका श्रेय मंत्री बन्ना गुप्ता ले रहे हैं, जो सरासर गलत है. बन्ना गुप्ता ने अनेक साइनबोर्ड लगवा दिये हैं, जिन पर लिखा है कि यह उनकी विधायक निधि से बना है, जबकि टाटा स्टील यूआइएसएलका कहना है कि पूरा निर्माण टाटा स्टील लिमिटेड की ओर से हुआ है. इसमें विधायक निधि या किसी अन्य सरकारी निधि का पैसा नहीं लगा है. सरयू राय ने बन्ना गुप्ता पर जालसाजी और जनता को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही उपायुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी गलतबयानी कर मंत्री ने खुद पर कानूनी कार्रवाई को ही आमंत्रित किया है.
उपायुक्त को लिखे पत्र में विधायक सरयू राय ने कहा कि लोक शिकायत के आधार पर उन्होंने रविवार को डिमना रोड, मानगो का भ्रमण किया तो पाया कि डिमना रोड के बीच के स्थान पर टाटा स्टील यूआइएसएल ने पार्क बनवाये हैं. यहां नागरिकों के टहलने के लिए पाथ-वे है, जिम भी है. इस स्थान पर विधायक बन्ना गुप्ता ने बड़े अक्षरों में अपने नाम के साइनबोर्ड लगवा दिये हैं, जिन पर लिखा है कि यह निर्माण उनकी विधायक फंड से हुआ है. पार्क के विभिन्न हिस्सों का नामकरण उन्होंने कई महापुरुषों के नाम पर करने वाला साइनबोर्ड भी अलग-अलग स्थानों पर लगा दिये हैं, जिन पर अंकित है कि यह निर्माण बन्ना गुप्ता की विधायक निधि से हुआ है. सरयू राय ने कहा कि अविलंब ऐसे साइनबोर्ड हटा दिये जाने चाहिए.