Jamshedpur. विधायक सरयू राय ने सुवर्णरेखा नदी पर बनने वाले पुल का नाम रतन टाटा के नाम पर करने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है. उन्होंने पुल का नाम रतन टाटा सेतु एप्रोच रोड का नाम रतन टाटा पथ रखने की भी मांग की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को लिखे पत्र में सरयू राय ने कहा कि पुल व पहुंच पथ का शिलान्यास 4 अक्टूबर को किया गया था. पुल और पहुंच पथ के रेखांकन सीमा में टाटा स्टील का भी योगदान है. पुल के दोनों तरफ पहुंच पथ की जमीन टाटा स्टील के अधीन थी, जिसे उन्होंने निःशुल्क पथ निर्माण विभाग को हस्तगत करा दिया. भूमि अधिग्रहण का व्यय राजकोष से नहीं करना पड़ा और पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण की लागत में कमी आई.
Related tags :