Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मुंबई में प्रस्तावित झारखंड भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया. झारखंड भवन का निर्माण 28 हजार वर्ग फीट में होगा. इसमें बेसमेंट के अलावा सात फ्लोर होंगे. तीसरे और चौथे तल्ले में झारखंड से इलाज कराने के लिए जानेवाले गरीब लोगों के लिए 38 कमरों में 108 बेड की व्यवस्था रहेगी. भवन में पांचवें तल्ले पर डीलक्स रूम होंगे. वहीं सातवें फ्लोर पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए सुइट बनेगा. भवन परिसर में गार्डन भी होगा, ताकि यहां ठहरनेवाले लोगों के मॉर्निंग वॉक के लिए प्रबंध हो सके.
झारखंड भवन मुंबई लोकल लाइन से काफी करीब है. ऐसे में लोगों को यहां पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी. गौरतलब है कि बीते दिनों सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में न्यू झारखंड भवन का उद्घाटन किया था. देश की राजधानी दिल्ली में ये जगह काफी खास है. कनॉट प्लेस के बंगला साहिब रोड में इस भवन का निर्माण कराया गया है. ये बिल्डिंग बेहद खास है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां कई सरकारी कार्यालय हैं. कार्यक्रम की शुरुआत मांदर-नगाड़ों की थाप और पारंपरिक गीतों से की गयी थी. इस दौरान दिल्ली के जनजातीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य-गीत पेश किए. विदित हो कि पहले से झारखंड सरकार का भवन दिल्ली के बसंत विहार में स्थित है.