Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Indian Railway: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड में दो सदस्यों, दो महानिदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी

New Delhi. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने रेलवे बोर्ड में दो सदस्यों और दो महानिदेशकों की नियुक्ति से संबंधित रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा मंगलवार को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, ब्रज मोहन अग्रवाल को सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टाफ) नियुक्त किया गया है, जबकि नवीन गुलाटी को रेलवे बोर्ड में सदस्य (बुनियादी ढांचा) का कार्यभार सौंपा गया है. सदस्य (बुनियादी ढांचा) का पद अनिल कुमार खंडेलवाल के 30 सितंबर 2024 को सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हो गया था और गुलाटी, जो उस समय महानिदेशक (मानव संसाधन) थे, को सदस्य (बुनियादी ढांचा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
एसीसी ने आर राजगोपाल को नया महानिदेशक (मानव संसाधन) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी हरि शंकर वर्मा को रेलवे बोर्ड में महानिदेशक (सुरक्षा) का कार्यभार सौंपा गया है.
दोनों पद – सदस्य (बुनियादी ढांचा) और महानिदेशक (सुरक्षा) सुरक्षित रेल परिचालन के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि सिग्नल और दूरसंचार के साथ-साथ इंजीनियरिंग आदि जैसे महत्वपूर्ण विभाग इनके अंतर्गत आते हैं. एक अन्य महत्वपूर्ण पदस्थापना में, एसीसी ने सी वी रमन को रेल व्हील फैक्टरी, येलहंका, बेंगलुरु के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now