New Delhi : दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट (जर्मनी) पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी.. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर विस्तारा की फ्लाइट संख्या UK17 को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद पायलटों और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना के बाद पायलटों ने एहतियात के तौर पर फ्लाइट को तत्काल प्रभाव से जर्मनी डाइवर्ट किया और फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. इसके बाद फ्लाइट की जांच की गयी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद विमान करीब ढाई घंटे बाद लंदन के लिए उड़ान भरा. वहीं दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद देर रात 1:20 बजे फ्लाइट संख्या IX-196 की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करायी गयी की. इसके बाद विमान में सवार 189 यात्रयों को सुरक्षित उतारा गया.सुरक्षा बलों ने फ्लाइट की जांच की, लेकिन इस जांच में कुछ नहीं मिला. यह धमकी भी फर्जी निकली.
Bomb Threat: विस्तारा और एयर इंडिया की फ्लाइट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग
Related tags :