Jamshedpur. चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर कोल्हान समेत झारखंड काफी कम हो गया है. पूर्वानुमान है कि शनिवार से मौसम साफ होने लगेगा. अगले एक-दिनों में मौसम पूरी तरह सामान्य हो जायेगा. कुछ जिलों में बादल छाये रह सकते हैं, जिससे हल्की बारिश हो सकती है. कोल्हान के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. जमशेदपुर में भी 15 मिमी तक बारिश हुई. हवा की गति सामान्य से थोड़ी अधिक रही. दिन भर रुक-रुक कर फुहारों पड़ती रहीं.
मौसम को देखते हुए आम दिनों की अपेक्षा कम लोग घरों से बाहर निकले. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग रांची केंद्र के निदेशक डॉ अभिषेक आनंद ने बताया कि गुरुवार से कई इलाकों में बारिश हो रही है. शुक्रवार को राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई है.
Cyclone Dana Impact: डाना पड़ा कमजोर, कोल्हान में अच्छी बारिश, दिन भर रुक-रुक कर पड़ती रहीं फुहारें, एक-दो दिनों में मौसम होगा साफ
Related tags :