Potka.पोटका विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने शनिवार को पोटका प्रखंड के विभिन्न गांव मे जनसंपर्क अभियान चलाया और भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील की. इसके पूर्व श्रीमती मुंडा रंकिणी मंदिर जादूगोड़ा पहुंचीं और यहां विधिवत मां रंकिणी की पूजा की. इसके पश्चात वह पांड़ुडीह, सोहदा, बालीजुड़ी, कालिकापुर, मातकमडीह, दाबांकी, मानपुर आदि गांव का दौरा किया. इस अवसर पर मीरा मुंडा ने कहा कि भाजपा ने जिस उद्देश्य से झारखंड राज्य का निर्माण कराया था, वह उद्देश्य आज तक पुरा नहीं हुआ है.
राज्य मे आराजकता का माहौल है, विकास का के नाम पर लूट है. राज्य की विकास भाजपा ही कर सकती है. वर्तमान मे राज्य के लोग बदलाव के मुड मे है. वह पोटका के विकास करना चाहती है, इसके लिये वह यहीं रहेगी और यहां के लिये काम करेगी. सभी से अपील होगा कि राज्य के विकास के लिये भाजपा की सरकार बनाने हेतू उन्हें भारी मतों से जिताये. इस अवसर पर कोवाली एवं पोटका मंडल की बैठक मे विधानसभा चुनाव मे जीत पर रणनीति तैयार किया गया. सभी कार्यकर्ताओं को तन-मन से कार्य करने की अपील किया गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष हलधर दास, सुदीप दे, उपेंद्र नाथ सरदार, संजीव भकत, मुखिया वीणा मुंडा, कृष्ण महाकुड़, होपना माहली, चांदमनी माहली, अचिन गोप आदि उपस्थित थे.