Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Elections: झारखंड में जीतना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन भाजपा को अच्छे नतीजों की उम्मीद: हिमंत

Guwahati.असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए जीत हासिल करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन भाजपा को सत्ता में आने की ‘उम्मीद’ है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के सह-प्रभारी शर्मा ने यह भी कहा कि वह वहां चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और असम में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं यहां उपचुनावों पर नजर नहीं रख पा रहा हूं. मैं झारखंड में बहुत व्यस्त रहा हूं.’ शर्मा ने झारखंड में भाजपा की जीत की संभावनाओं पर कहा कि यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन ‘हमें वहां अच्छे नतीजों की उम्मीद है.’ झारखंड विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरण में होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. उन्होंने कहा कि असम के मंत्री, विधायक और भाजपा का राज्य नेतृत्व पूर्वोत्तर राज्य में पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं. शर्मा ने कहा, ‘मैं इस बारे में निश्चित तौर पर नहीं कह सकता कि मैं इस बार यहां प्रचार करूंगा या नहीं. अगर मैं समय निकाल पाया तो शायद एक या दो जगहों पर प्रचार करूंगा.’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now