Chakardharpur.टाटानगर से बरहमपुर तक जाने और आने वाली ट्रेन में 24 घंटे में तीन बार पथराव किया गया है. वंदे भारत ट्रेन 27 अक्तूबर को दोपहर 2.50 बजे खुली. इस बीच में ही डांगवापोशी (चाईबासा के आगे) के पास ट्रेन पर किसी ने पत्थर चला दिया, जिससे एक बोगी का कांच क्रेक कर गया. आरपीएफ की टीम ने इसकी जांच की. इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया. 28 अक्तूबर की सुबह जब वहीं ट्रेन सुबह 5.15 बजे बरहमपुर से खुली, तो ट्रेन पर दो बार पथराव किया.
मलुका स्टेशन के पास भी पथराव किया गया है. पूरी ट्रेन की टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जांच की गयी तो मालूम चला कि कुल तीन जगहों पर ट्रेन का कांच टूटा हुआ है. आरपीएफ की टीम रास्ते में जहां हादसा हुआ है, वहां के आसपास के लोगों से जानकारी ले रही है. गौरतलब है कि 18 सितंबर से टाटानगर बरहमपुर ट्रेन चल रही है. उस पर खुर्दा स्टेशन के पास पथराव हुआ था.
टाटानगर पटना वंदेभारत ट्रेन 3 अक्तूबर को कोडरमा के पास पत्थरबाजी हुई थी. ट्रायल के दौरान भी पटना टाटा वंदे भारत ट्रेन पर पथराव गया के पास हुआ था. इसके अलावा रांची हावड़ा वंदे भारत और राउरकेला पुरी वंदेभारत ट्रेन पर एक एक बार पत्थर चला है. इसके अलावा भी कई ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं हो चुकी है.