Jamshedpur NewsSlider

Patmada News : पटमदा के सुंदरपुर गांव में डायरिया के अब तक 36 मामले सामने आये, पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत, डीसी ने भेजा जांच दल

Patmada. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने एक गांव में अतिसार (दस्त) के 36 मामले सामने आने के बाद सोमवार को पटमदा ब्लॉक में एक चिकित्सा दल को भेजा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उपायुक्त अनन्या मित्तल ने टीम को सुंदरपुर गांव के काशीडीह टोला में जाकर मरीजों को उचित उपचार देने का निर्देश दिया.

टीम के सदस्य महामारी विशेषज्ञ डॉ. असद ने बताया कि गांव वालों ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि 36 मरीजों में से 13 को पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सात को गंगा मेमोरियल अस्पताल, तीन को गुरुनानक अस्पताल और एक को बंदवान में भर्ती कराया गया जबकि एक अन्य को एमजीएम अस्पताल स्थानांतरित किया गया. डॉ. असद ने बताया कि गांव में ही उपचार करा रहे बाकी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को गांव में अतिसार से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी, जिसके तुरंत बाद 26 अक्टूबर को काशीडीह टोला में एक और मामला सामने आया. चिकित्सक ने बताया कि काशीडीह टोला से तीन ट्यूबवेलों के पानी के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं और प्रखंड प्रशासन को वैकल्पिक स्रोत से पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now