Gua.अवैध रूप से गुवा रेलवे साइडिंग से लौह और मुरूम मिट्टी उठाने के कारण सोमवार की शाम वन विभाग के वनरक्षक अधिकारियों ने 12 डंपरों को कब्जे में लेकर वन कार्यालय में खड़ा कर दिया है. जानकारी के अनुसार, वनरक्षक अधिकारियों ने गुवा रेलवे साइडिंग से जाकर लोडिंग बंद करवाया, फिर लौह अयस्क व मुरूम मिट्टी लदे 12 डंपरों को पकड़ा. पकड़ाये डंपरों में ओपी-14 एच-9028 , जेएच-05 एएफ-1193 , जेएच-05 बीके-8042, जेएच-06 एम-3178 आदि शामिल हैं. इधर, जगन्नाथपुर पुलिस ने मंगलवार तड़के छापामारी कर अवैध बालू लदा एक हाइवा जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, जैंतगढ़- मझगांव सड़क पर खूंटियापदा के सामने मझगांव की ओर से आ रहे एक हाइवा (ओडी 16 डी- 1211) को जगन्नाथपुर पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी एसएन तिवारी ने बताया कि हाइवा में बिना कागजात के अवैध बालू लदा था.
Gua Railway Siding: अवैध रूप से गुवा रेलवे साइडिंग से लौह अयस्क व मुरूम मिट्टी उठा रहे12 डंपर जब्त, वन विभाग ने की कार्रवाई
Related tags :