Crime NewsNational NewsSlider

वडोदरा में इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

वडोदरा. गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी. इसके बाद वडोदरा एयरपोर्ट प्राधिकरण, पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने सघन जांच-पड़ताल की. हालांकि जांच में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से सभी ने राहत की सांस ली.

वडोदरा एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक प्रदीप डोबरिया ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम इंडिगो की फ्लाइट संख्या-807 में बम होने की धमकी दी गयी थी. धमकी इंडिगो एयरलाइंस के ई-मेल पर दी गयी थी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों को दी गयी. वडोदरा पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों ने बम और डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू की. पुलिस और सीआईएसएफ टीम की सघन तलाशी में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली.

पुलिस के मुताबिक इस संबंध में हरणी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा ई-मेल भेजा था. इसके पहले भी 25 दिन पूर्व वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी सीआईएसएफ के ई-मेल पर दी गई थी. इस दौरान भी किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now