Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच मंत्री और गढ़वा के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर हनीट्रैप का शिकार हो गए हैं. उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं.झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक और गढ़वा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मिथिलेश कुमार ठाकुर ने वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बुधवार को उनके पास एक कॉल आया. जैसे ही उन्होंने फोन रिसीव किया, मोबाइल पर अश्लील वीडियो आने लगे. उन्होंने तत्काल फोन कट किया और उस नंबर को ब्लॉक कर दिया. गुरुवार को वीडियो कॉल करने वालों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने और उसे वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है. कहा है कि वह इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाएंगे. यह विपक्ष की चाल हो सकती है. पुलिस को गहन जांच करनी चाहिए.
Mithilesh Thakur Trapped in Honeytrap विधानसभा चुनाव के बीच मंत्री और गढ़वा के विधायक मिथिलेश ठाकुर हनीट्रैप का हुए शिकार, साजिश का लगाया आरोप
Related tags :