Jamshedpur. एक्सएलआरआइ जमशेदपुर समेत देश के 250 मैनेजमेंट संस्थान में नामांकन के लिए जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) पांच जनवरी, 2025 को होगा. विद्यार्थी 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. एडमिट कार्ड 20 दिसंबर को जारी होगा. जैट प्रवेश परीक्षा में यूजी पास विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन फीस पिछले वर्ष की तुलना में 100 रुपये बढ़ायी गयी है. बीते वर्ष रजिस्ट्रेशन फीस जहां 2100 रुपये थी, वह अब 2200 रुपये कर दी गयी है.
जैट में सफल होनेवाले विद्यार्थी प्रबंधन शिक्षा के बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम (बीएम), ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम (एचआरएम), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (18 माह), फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम), एक्सएलआर इ-आरबीएस डबल मास्टर्स प्रोग्राम और इनोवेशन, इंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर क्रिएशन प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगे.
100 से अधिक शहरों में परीक्षा: जैट 2025 की ऑनलाइन परीक्षा के लिए देशभर में 100 से अधिक शहरों में परीक्षा केंद्र चिह्नित किये गये हैं. परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी एक खास एजेंसी को दी गयी है. टेस्ट सेंटर जमशेदपुर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, तिरुवंतपुरम, उदयपुर, जम्मू, कोटा, कानपुर समेत अन्य शहर में होंगे.