Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Controversy in Congress: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल के सामने टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेसियों ने किया जमकर हंगामा, टिकट के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया

Ranchi. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के सामने पार्टी नेताओं ने विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा किया. श्री वेणुगोपाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता संवाद कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बात करने पहुंचे थे. विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बात होनी थी. इसमें कांग्रेस नेता चंचल चटर्जी, सुनील सिंह, निरंजन पासवान, केदार पासवान ने टिकट बंटवारे में गड़बड़ी का अरोप लगाया. टिकट देने में पैसे लेने का आरोप भी लगाया गया. बैठक में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोल रहे थे.

उन्होंने राहुल गांधी के एजेंडे जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के साथ चलने की बात कही. इधर कांग्रेस के नेता भड़क गये. कांग्रेस नेता चंचल चटर्जी ने बैठक में कह दिया कि वह 40 साल से कांग्रेस में हैं. एक बंगाली को टिकट नहीं दिया गया. टिकट बंटवारे में पैसा चला है, इसकी जांच करायें. उन्होंने प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर पर जुबानी हमला किया. कांग्रेस नेता सुनील सिंह ने कहा कि जो तीन-चार बार से हार रहा है, पार्टी उसे ही टिकट देती है. धनबाद में अजय दुबे 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद शहर छोड़कर चले गये थे. विधानसभा में भी उनको ही उम्मीदवार बना दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now