Jamshedpur. विधानसभा चुनाव 2024 में रविवार से होम वोटिंग शुरू हो गयी है. बुजुर्ग मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग कराने का काम शुरू किया गया. इसी क्रम में धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने देवनगर, बाराद्वारी में होम वोटिंग का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग मतदाता जिन्होंने होम वोटिंग का विकल्प चुना था, उनके घर जाकर उत्साहवर्धन किया. लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपने मत का प्रयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वरिष्ठ मतदाताओं ने खुशी जाहिर की. अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने मौके पर बुजुर्ग मतदाताओं के परिवारजनों को भी आगामी 13 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया. साथ ही अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने परिवार, दोस्तों, सगे-संबंधियों को भी मतदान के लिए बूथ तक ले जाएं, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में जन-जन की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके.
Jamshedpur Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम और पोस्टल वोटिंग शुरू
Related tags :