Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsSlider

PM Modi Chaibasa Visit: चाईबासा में हेमंत सरकार पर गरजे पीएम मोदी, JMM, कांग्रेस और RJD ने संकट में डाला झारखंड का अस्तित्व, घुसपैठिए इनके वोट बैंक बन गए हैं…

Chaibasa. चाईबासा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो झारखंड के विरोधी थे, आज उनकी गोद में झामुमो बैठ चुका है. कांग्रेस आदिवासी विरोधी रही है. इसी कांग्रेस के सहारे झामुमो सरकार चला रहा है. सत्ता के लिए उसने इनसे गले मिला गया. पीएम मोदी ने कहा कि हो भाषा को उचित सम्मान मिलेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोटी, बेटी और माटी की पुकार है. झारखंड में एनडीए की सरकार बनाएं. बीजेपी ने रांची में धरती आबा बिरसा मुंडा का संग्रहालय बनाया है. बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को बीजेपी ने ही जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है. इनकी 150 जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी.

बीजेपी ने देश को दी पहली महिला राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों का सम्मान किया है. इन्हें कई अहम जिम्मेदारी दी गयी है. एक तरफ जहां राज्य की बागडोर उन्हें सौंपी गयी है, वहीं कई महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है. कांग्रेस ने कभी आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया. बीजेपी ने देश को पहली महिला राष्ट्रपति दी है.

झामुमो ने चंपाई सोरेन को किया अपमानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो ने चंपाई सोरेन को अपमानित किया. उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया. ये आदिवासी का अपमान नहीं है? झामुमो और कांग्रेस को महिला राष्ट्रपति बर्दाश्त नहीं हो रही हैं. सीता सोरेन के साथ इन्होंने क्या किया है? आपको अच्छे से मालूम है. एक कांग्रेस नेता ने इन्हें अपमानित किया है. इसके बाद भी झारखंड के मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं कहा.

युवाओं को नौकरी नहीं दी, पेपर लीक कराया
झारखंड के युवाओं को वर्तमान सरकार ने नौकरी तो नहीं दी, लेकिन पेपर लीक कराकर जीवन बर्बाद कर दिया. पेपर लीक के दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. तीन लाख निष्पक्ष भर्ती करायी जाएगी.

आदिवासी समाज को और बनाया जाएगा मजबूत
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज को और मजबूत बनाया जाएगा. बीजेपी ने इसके लिए अगल मंत्रालय बनाया. कांग्रेस ने तो इसकी जरूरत भी नहीं समझी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now