Mumbai.सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसमें बीएसई सेंसेक्स 1,433.61 अंक गिरकर 78,290.51 पर बंद हुआ. इस गिरावट का कारण विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली और वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते बढ़ती अस्थिरता रहा. इस भारी गिरावट से घरेलू बाजार में लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा. निफ्टी50 भी इसी तरह 458.45 अंक गिरकर 23,845.90 पर पहुंच गया, जिससे अधिकांश क्षेत्रीय सूचकांकों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा.
आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों के फैसलों के प्रति अनिश्चितता ने वैश्विक बाजारों में चिंता बढ़ाई है. 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनाव, जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर है, का संभावित आर्थिक प्रभाव भारतीय निवेशकों को चिंतित कर रहा है. कमला हैरिस की जीत से अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख की संभावना है, जो भारतीय रिजर्व बैंक को दरों में कटौती के लिए प्रेरित कर सकता है और एनबीएफसी सेक्टर को लाभ पहुँचा सकता है. इसके विपरीत, ट्रंप की जीत अमेरिकी दरों को ऊंचा बनाए रखने की संभावना है, जिससे भारतीय बैंकिंग सेक्टर को लाभ हो सकता है.