FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Administration: छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई असुविधा, डीसी-एसएसपी ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर दिये निर्देश

Jamshedpur. छठ महापर्व को लेकर घाटों पर की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का मंगलवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल ने जायजा लिया. इस दौरान कई छठ घाट पर मौजूद कमियों को चिन्हित किया. उसके बाद डीसी ने नगर निकाय, पुलिस, यातायात, विद्युत, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर घाट पर मौजूद कमियों को अविलंब दूर करने को कहा. उन्होंने कहा कि घाट पर ऐसी व्यवस्था करें, जिससे छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण रूप से अनुपालन हो. इसे लेकर घाटों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया.

उन्होंने जिलेवासियों से चिन्हित डेंजर जोन और सुरक्षा मार्किंग को न तोड़ने की अपील की. कहा कि अपनी सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा और सुविधा का भी ध्यान जरूर रखें. इसके साथ ही उपायुक्त और एसएसपी ने जिलावासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजुमदार, सिटी एसपी कुमार शुभाशीष, डीटीओ, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, डीपीआरओ, जुस्को के प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी अधिकारी और पदाधिकारियों ने स्वर्णरेखा घाट मानगो पुल, दोमुहानी घाट, पंप हाउस घाट मानगो, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर छठ घाट समेत कई घाटों का निरीक्षण किया.

एसएसपी ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के कई इंतजाम किये गये हैं. हर छठ घाट पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला जवान को भी तैनात किया गया है. सादे लिवास में भी बल की तैनाती की गयी है. पर्व के दौरान यातायात के नियमों का पालन करें, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. बच्चे, बूढ़े और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही आतिशबाजी करें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now