Bihar NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsSlider

Bihar Politics: यूपी के CM योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के खिलाफ बिहार में RJD का ‘जुड़े के बा, जीते के बा’ का नारा, तेजस्वी ने भाजपा नेताओं के बयान को मवालियों वाला भाषा बताया

Patna. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा चुनाव के दौरान एक नारा दिया था कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जिसका असर चुनाव में दिखा और बीजेपी तीसरी बार हरियाणा की सत्ता में आने में कामयाब रही. इस नारे की सफलता के बाद से ही बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े सभी नेताओं ने इसका प्रचार करना शुरू कर दिया. सीएम योगी का यह बयान इतना फेमस हो चुका है कि इसका असर पड़ोसी राज्य बिहार में भी देखने के लिए मिल रहा है. इस नारे पर तेजस्वी ने कहा, बंटेंगे-कंटेंगे” ये तो मवालियों की भाषा है. बीजेपी के 10 साल के शासन में सबसे अधिक बेरोजगार हिंदू ही है. महंगाई की मार हिन्दूओं पर है. गरीबी की मार सबसे अधिक हिन्दूओं पर है. अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए बीजेपी के नफरती चिंटू हिंदू-मुसलमान करते है.

दरअसल, गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के पटना ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगा मिला, जिस पर लिखा था जुड़े के बा, जीते के बा… इसके साथ ही पोस्टर पर तेजस्वी यादव को बिहार का अगला सीएम बनाने की बात कही गई है. यह पोस्टर राजद दफ्तर के गेट नंबर 2 के पास लगा हुआ है. पोस्टर में लिखा गया है, ‘2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनावे के बा.’ बताया जा रहा है कि यह पोस्टर युवा आरजेडी प्रदेश महासचिव ने लगवाया है. आरजेडी ऑफिस के बाहर इस पोस्टर के दिखने के बाद से ही जानकार मान रहे हैं कि आरजेडी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में पिछड़ी जातियों को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश में जुट गई है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now