Chakardharpur. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को ‘इंडिया’ गठबंधन पर झारखंड को बर्बाद करने और लूटने का आरोप लगाया तथा लोगों से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले ‘‘भ्रष्ट’’ गठबंधन को सत्ता से बाहर कर देने की अपील की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रधान ने झामुमो नीत इस गठबंधन पर भाई-भतीजावाद एवं वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया.
प्रधान ने पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘इंडी’ गठबंधन ने झारखंड को बर्बाद किया एवं लूटा, आप उसे (सत्ता से) उखाड़ फेंकिये.झामुमो नीत गठबंधन ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया तथा लोगों की कीमत पर अपने नेताओं का विकास किया.
उन्होंने स्थानीय संस्कृति एवं पहचान को अक्षुण्ण रखने के लिए लोगों से भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.