Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में पूर्वी सिंहभूम जिला में 13 नवम्बर (बुधवार) को मतदान होगा. यहां एलबीएसएम कॉलेज एवं कॉपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को मतदान दल रवाना किये गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने मतदान दल को रवाना किया. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. विधानसभा चुनाव की प्रथम चरण की वोटिंग के लिए सुबह से ही चुनाव कर्मियों की भीड़ लगी थी. सभी चुनाव कर्मियों को इवीएम और वीवीपैट सहित आवश्यक सामग्री मुहैया करायी गयी. इसके बाद चुनाव कर्मियों को परिवहन विभाग की ओर से वाहन उपलब्ध कराये गये . सुरक्षा व्यवस्था के बाद सभी को अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया. चुनाव ड्यूटी के सफल संचालन को लेकर बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों को लगाया गया है. इसमें शिक्षक के अलावा बैंक कर्मी भी शामिल हैं. इससे शहर के आसपास के अधिकांश सरकारी कार्यालय में सन्नाटा देखने को मिला है.
Jamshedpur Election: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल, डिस्पैच सेंटर से मतदान दल रवाना, डीसी बोले, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदानकराने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध
Related tags :