Jamshedpur.विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी ली गयी है. एक दिन पूर्व पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा बॉर्डर सील कर दिया गया है. घाटशिला अनुमंडल पुलिस-प्रशासन चौक चौबंद है. घाटशिला के केशरपुर, भोमराडीह में पिकेट बना है. सभी क्लस्टर और बूथों को दुरुस्त कर लिया गया है. अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं. बीहड़ और पूर्व में नक्सल प्रभावित रहे बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. घाटशिला विधान क्षेत्र की सीमा उत्तर में पश्चिम बंगाल, दक्षिण में ओडिशा सीमा से सटा है. मतदान के दिन बूथों पर जाने के लिए निजी वाहनों को मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी के भीतर अनुमति नहीं होगी. मतदान दिवस के दौरान मतदान केंद्र के 100 मीटर में अधिकारियों को छोड़कर किसी अन्य को फोन, मोबाइल वर्जित रहेगा.
Jamshedpur Election Administration: प्रथम चरण का चुनाव आज, झारखंड-बंगाल और ओडिशा बॉर्डर सील, संवेदनशील बूथ रहेंगे अर्द्ध सैनिक बलों के हवाले
Related tags :