Jamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsSlider

Today Election Day:मतदान को लेकर शहर की कंपनियों में अवकाश की घोषणा, टाटा मोटर्स, कमिंस, टिमकेन में आज नहीं होगा कामकाज, टाटा स्टील, टिनप्लेट, वायर डिवीजन में मिलेगा ब्रेक

Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम जिले में 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है. इसे लेकर शहर की कई कंपनियों में सवैतनिक अवकाश की घोषणा की गयी है. टाटा मोटर्स और कमिंस जमशेदपुर प्लांट में बुधवार को कामकाज नहीं होगा. टाटा स्टील, टिनप्लेट डिवीजन, टाटा स्टील वायर डिवीजन (पुराना नाम तार कंपनी व जेम्को) में मतदान के लिए कर्मचारियों को चार घंटे का रिलीज मिलेगा. ताकि कर्मचारी अपना मतदान कर सके. टिमकेन में भी एक दिन का अवकाश दिया गया है. आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं में लगे वैसे कर्मचारी जो ए और जनरल शिफ्ट में आयेंगे. उन्हें दो घंटे का रिलीज मिलेगा. इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश मिलेगा. कर्मचारी 31 दिसंबर तक अवकाश ले सकते हैं. टाटा मोटर्स और कमिंस ने जिले में रहने वाले कर्मचारियों को मतदान करने के लिए पेड होलीडे दिया है. जबकि आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं में लगे कर्मचारियों को मतदान के दिन दो घंटे के लिए ड्यूटी पर बुलाया जायेगा . वहीं वैसे कर्मचारी जो कि दूसरे जिले के मतदाता है, जिन्हें दूसरे चरण में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव में मतदान करना है, उन्हें 20 नवंबर को पेड होलीडे मिलेगा. कर्मचारियों को इसके बदले मतदाता पर्ची बतौर सबूत जमा करना होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now