Jamshedpur.झारखंड में पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 29.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. इधर, पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे ही मतदान शुरू हो गया है. वोट डालने की प्रक्रिया शुरू होने पहले ही कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के वर्मा माइंस स्थित मतदान केंद्र केरला पब्लिक स्कूल में आजसू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गये. हालांकि पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. आजसू कार्यकर्ताओं का कहना है कि झामुमो के लोग पोलिंग बूथ पर बार-बार जा रहे हैं. इस आरोप पर झामुमो नेता बादल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को नाश्ता पानी देने के लिए गए थे.
Jharkhand Elections Phase 1 Voting: झारखंड में सुबह 11 बजे तक 29.31 प्रतिशत मतदान, चंपाई समेत कई नेताओं ने डाले वोट, जुगसलाई में झामुमो और आजसू कार्यकर्ता आपस में भिड़े
Related tags :