Jamshedpur. बारीडीह बस्ती पटना लाईन निवासी व झामुमो कार्यकर्ता आशा सिंह भूमिज की मौत के मामले में चौकीदार वायुन महतो के बयान पर एमजीएम थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आशा सिंह भूमिज की मौत नदी में डूबने व सिर पर चोट लगने की आशंका जतायी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. इधर, पुलिस के अनुसार अबतक मृतका के घरवालों ने आवेदन नहीं दिया है. मृतका के घरवालों से संपर्क किया गया है. लेकिन वे अबतक थाना पहुंचकर शिकायत नहीं किये हैं. शिकायत मिलने पर उसके आधार पर जांच किया जायेगा. इधर, पुलिस मृतका के शव के पास मिले उनके मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. मालूम हो कि गत 12 नवंबर को आशा सिंह भूमिज का शव एमजीएम थाना के हुरलूंग में स्वर्णरेखा नदी के पुल के पास मिला था. झामुमो नेत्री आशा सिंह भूमिज गत 11 नवंबर की शाम से गायब थी. दूसरे दिन उनका शव नदी में मिला था. मृतका के घरवालों ने मकान मालिक से जमीन विवाद होने की बात बतायी है.
Jamshedpur Crime: बारीडीह बस्ती की झामुमो कार्यकर्ता की मौत प्रकरण में चौकीदार के बयान पर यूडी केस दर्ज, स्वर्णरेखा नदी से बरामद हुआ था शव
Related tags :