Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही क्योंकि राज्य की 43 में से 37 सीट पर महिलाओं ने अधिक मतदान किया. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. निर्वाचन आयोग ने बताया कि 13 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में 66.65 प्रतिशत मतदान हुआ, जो इन 43 सीट पर 2019 के विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान से 2.75 प्रतिशत अधिक है. आयोग ने एक बयान में कहा, ‘महिला मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,
उन्होंने पुरुषों से 4.8 प्रतिशत अधिक मतदान किया, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आकार देने में उनकी बढ़ती भागीदारी को बल मिला है.’ झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुष्टि की है कि सभी मतदान दल सुरक्षित लौट आए हैं और उम्मीदवारों या उनके अधिकृत एजेंटों की उपस्थिति में जांच पूरी हो गई है. अंतिम आंकड़े डाक मतपत्रों की गिनती के बाद उपलब्ध होंगे.
डाक मतपत्रों में सेवारत मतदाता, अनुपस्थित मतदाता – 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग व्यक्ति, आवश्यक सेवाओं में तैनात मतदाता तथा चुनावी ड्यूटी पर तैनात मतदाता भी शामिल हैं. चुनाव अधिकारी ने बताया कि स्थापित दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्राप्त होने वाले ऐसे डाक मतपत्रों का दैनिक विवरण सभी उम्मीदवारों को दिया जाता है.
………………