.Jamshedpur. सोनारी डोबो पुल से एनएच 33 को जोड़ने वाली कांदरबेड़ा सड़क के फोरलेन निर्माण का काम शुरू हो गया है. 66 करोड़ की लागत से उक्त फोर लेन का निर्माण पथ निर्माण विभाग सरायकेला प्रमंडल के द्वारा किया जा रहा है. 18 माह में इसे पूरा करना है. इस प्रोजेक्ट का काम मेसर्स लीडिंग कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है. दरअसल, 3 अक्तूबर 2024 को ईंचागढ़ की विधायक सविता महतो ने इस सड़क का शिलान्यास किया था. फोर लेन के निर्माण पर झारखंड सरकार कुल 101.06 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इसमें 66 करोड़ रुपये फोर लेन रोड के निर्माण पर, जबकि 44 करोड़ रुपये से अधिक भू-अर्जन के मुआवजा (अधिग्रहण) के एवज में खर्च होंगे.
Related tags :