Jamshedpur NewsSlider

Tata Steel: टाटा स्टील ने इंडियन वैल्यू इंजीनियरिंग सोसाइटी के तीन पुरस्कार जीते, कंपनी लगातार चार साल से जीत रहा यह अवार्ड

Bhuvaneshvar.निर्माण परियोजनाओं में वैल्यू इंजीनियरिंग के प्रभावी और निरंतर उपयोग के लिए टाटा स्टील के इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स विभाग को इंडियन वैल्यू इंजीनियरिंग सोसाइटी (इनवेस्ट) द्वारा तीन पुरस्कार प्रदान किये गये. ये पुरस्कार भुवनेश्वर में आयोजित 40वीं अंतरराष्ट्रीय वैल्यू इंजीनियरिंग कॉन्फ्रेंस में दिया गया. टाटा स्टील ने तकनीकी श्रेणी में लगातार चार वर्षों से तीन पुरस्कार जीते हैं. इनमें हॉट रोल्ड पिकलिंग और गैल्वनाइजिंग लाइन (एचआरपीजीएल) प्रोजेक्ट के एग्जिट क्षेत्र में फिनिश्ड गुड (एफजी) कॉइल की इनबाउंड लॉजिस्टिक के अनुकूलन पर वैल्यू स्टडी के लिए मुथैया काशी अवॉर्ड शामिल है.

यह पुरस्कार ग्राहक केंद्रित फंक्शन एनालिसिस सिस्टम टेक्निक (फास्ट) डायग्राम के उत्कृष्ट उपयोग के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए टीम सदस्यों में सूर्या प्रकाश प्रभाकर (फैसिलिटेटर), पद्मरंजन महाराणा (लीडर और लेखक), विकास कुमार (सदस्य और सह-लेखक), अमित मिश्रा (सदस्य), शुभम कुमार डे (सदस्य), अरविंद प्रकाश नायक (सदस्य), रवि जयसिंग जेतवा (सदस्य), सनी कुमार, अमरनाथ सिंह (सदस्य), दामिनी प्रकाश सिंह (सदस्य), टी साजी मैथ्यू (सदस्य), इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now