Jamshedpur. सुंदरनगर के रहने वाले रवींद्र सिंह ने एसएसपी किशोर कौशल को ज्ञापन देकर सुंदरनगर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के खिलाफ जबरन जमीन कब्जा करवाने और जेल भेजने की धमकी देने की शिकायत की है. रवींद्र सिंह का कहना है कि वह बिष्टुपुर के रहने वाले हैं. उनकी जमीन पर जबरन बाउंड्री करायी जा रही है. जब वे लोग सुंदरनगर थाना में मदद के लिए गये तो थाना की ओर से कोई मदद नहीं की गयी. सुंदरनगर थाना प्रभारी ने डराया-धमकाया. साथ ही जेल भेजने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि उनके तीनों बेटे बाहर रहते हैं. ऐसे में सुंदरनगर थाना से धमकी मिलने पर वह काफी भयभीत हैं. उन्होंने एसएसपी से पुस्तैनी जमीन काे बचाने के लिए जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है.
जानें क्या बोले थानेदार
वहीं सुंदरनगर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि जमीन अशोक कुमार की कंपनी की है. करीब 25 वर्ष से जमीन खाली थी. कुछ दिन पूर्व उस जमीन पर भू-माफिया द्वारा जेसीबी लगाकर काम कराया जा रहा था. जिसकी शिकायत अशोक कुमार ने एसएसपी से पूर्व में की थी. उसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया था. जमीन की सुरक्षा के लिए अशोक कुमार दो कमरा बना रहे हैं. रवींद्र सिंह ने जो आरोप लगाया है वह पूरी तरह से गलत है. इस मामले से पुलिस का कोई लेना-देना नहीं है.