Chaibasa. तांतनगर प्रखंड के अंगरडीहा गांव के पास पंचवटी जंगल में करीब 22 जंगली हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है. शाम होते ही हाथियों का झुंड खेतों व गांव में घुसकर फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी डरे सहमे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद विभाग ने ग्रामीणों को मशाल व पटाखे बांट कर इतिश्री कर लिया है. अंगरडीहा जंगल में 22 जंगली हाथियों का झुंड में डेरा डाले हुए हैं. खेतों में लगे धान की फसल को खाने के बाद हाथी रौदकर बर्बाद कर रहे हैं. शनिवार की रात गांव में घुस कर प्रकाश गोप के घर के पास लगे चापाकल को उखाड़कर नुकसान पहुंचाया है. गौरतलब है कि हाथियों का झुंड धान फसल कटाई के समय प्रतिवर्ष आते हैं.
Related tags :