Jamshedpur. परसुडीह खासमहल स्थित जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में एक बार फिर से रेलवे ने नोटिस चस्पा दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ने सोमवार को जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में नोटिस चिपका दिया. नोटिस में 27 नवंबर को खासमहल स्थित जगन्नाथ मंदिर के अंदर दो नये रूम और हॉल बनाने को रोकने और उक्त अतिक्रमण को हटाने को कहा है. इतना ही नहीं मंदिर से सटे भूमि पर रेलवे ने खुदाई का कार्य शुरू किया है, जहां दीवार खड़ी की जाएगी. पूर्व में भी नोटिस देकर मंदिर की दीवार अथवा गेट तोड़ने को लेकर भी नोटिस दिया गया था. भारी विरोध के बीच तोड़ने का कार्य टल गया था. जगन्नाथ मंदिर के कमेटी फाउंडर सदस्य रितेश घोषाल ने रेलवे द्वारा नोटिस चिपकाने को लेकर निंदा की है. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ मंदिर के पुजारी तथा मंदिर का समान रखने को लेकर निर्माण कार्य किया गया है. अगर रेलवे प्रशासन तोड़ने का कार्य करेगी, तो वे लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
Tatanagar Railway action: रेलवे ने खासमहल जगन्नाथ मंदिर के पीछे निर्माणाधीन घर और हॉल को तोड़ने को लेकर लगाया नोटिस, चहारदीवारी के बाहर कर दी घेराबंदी
Related tags :