कोलकाता.दार्जिलिंग टी फेस्टिवल के दूसरे संस्करण में स्वीडिश रॉक स्टार की मार्सेलो लाइव परफॉर्म करेंगे. यह चार दिवसीय संगीत महोत्सव 19 दिसंबर से दार्जिलिंग की पहाड़ियों में आयोजित होगा.
कला और संगीत के प्रति अपने लगाव के लिए विख्यात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से वर्चुअल माध्यम से फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगी. इसी दिन वे पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस कार्निवल का उद्घाटन भी करेंगी.
स्वीडिश रॉक स्टार की मार्सेलो, जो ‘यूरोप’ बैंड के पूर्व गिटारिस्ट और वोकलिस्ट हैं, उद्घाटन के दिन अपने बैंड के साथ लाइव परफॉर्म करेंगे. ‘यूरोप’ का सुपरहिट गाना ‘द फाइनल काउंटडाउन’, 1986 में रिलीज हुआ था और 25 देशों में चार्ट के शीर्ष पर रहा था.
इस फेस्टिवल का आयोजन गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) और दार्जिलिंग पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इसका उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना, पर्यटन को बढ़ावा देना और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.
दार्जिलिंग के एसपी प्रवीण प्रकाश ने बुधवार को बताया कि इस फेस्टिवल ने क्षेत्र में लंबे समय से चल रही नकारात्मकता को कम करने में मदद की है. उनका कहना है, “यह महोत्सव अब हर साल दार्जिलिंग की पहचान बनेगा, जैसे नागालैंड का हॉर्नबिल फेस्टिवल.”